05 Sep 2024
By: Aajtak.in
TV की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार युविका चौधरी और प्रिंस नरुला जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
शादी के 6 साल बाद अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर रहीं युविका अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी का हर पल खास बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
उनका मैटरनिटी फैशन बहुत सी महिलाओं के लिए इंसपिरेशन साबित हो रहा है. हाल ही में युविका ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
इस फोटोशूट में वह बेहद ही खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
शूट में युविका दो आउटफिट्स में नजर आईं, जिनमें से एक न्यूड कलर का हॉल्टर नेक वाला मर्मेड फिट गाउन था. इस पूरे गाउन पर सिल्वर स्टोन का काम हुआ था.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
इस गाउन में युविका की खूबसूरती और भी ज्यादा निखकर आ रही थी और उनके चेहरे पर गजब का प्रेंग्नेंसी ग्लो दिखा रहा था.
Credit: Instagram/@yuvikachaudhary
युविका की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हुए फैंस यह बात जानकर चौंक जाएंगे कि उनसे पहले टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी यही न्यूड ड्रेस पहन चुकी हैं.
Credit: Instagram/@debinabon
देबीना ने साल 2022 में हूबहू यही ड्रेस पहनकर मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जब वह दूसरी बार मां बनने वाली थीं.
Credit: Instagram/@debinabon
दोनों ही एक्ट्रेस ने बड़े ही शानदार ढंग से इस आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और दोनों ही बहुत खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram/@debinabon