हॉलीवुड एक्ट्रेस को भारतीय ड्रेस में देख दीवाने हुए लोग, बताया इवेंट की सबसे बेस्ट ड्रेस

मुंबई में हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई विदेशी सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.

PC:Instagram

इस इवेंट में स्पाइडरमैन होमकमिंग एक्ट्रेस जेंडेया भी शामिल हुईं जिन्हें भारतीय लुक में देख लोगों की सांसें थम गईं.

PC:Instagram

जेंडेया इस इवेंट में डिजाइनर राहुल मिश्रा की मिडनाइट ब्लू कलर की लहंगा साड़ी में पहुंचीं थीं.

PC:Instagram

राइनस्टोन एम्बैलिश्ड पैटर्न के फ्लोरल बॉर्डर वाली यह साड़ी इवेंट की सबसे बेस्ट आउटफिट में शामिल रही. 

PC:Instagram

नेट की इस साड़ी में शिमरी स्टारलेट पैटर्न था और इस साड़ी का पल्लू फ्लोर-लेंथ था.

PC:Instagram

जेंडया ने इस साड़ी के साथ साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली गोल्डन ब्रालेट पहनी थी.

PC:Instagram

उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, एक हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी.

PC:Instagram

जेंडया ने बालों में बन बनाया हुआ था और ग्लॉसी मेकअप किया था.

PC:Instagram

उन्होंने आंखों पर शिमरी आईशैडो और होठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी.

PC:Instagram

उनके लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद सुंदर लग रही हैं.'

PC:Instagram