हॉलीवुड एक्ट्रेस को भारतीय ड्रेस में देख दीवाने हुए लोग, बताया इवेंट की सबसे बेस्ट ड्रेस
मुंबई में हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई विदेशी सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.
PC:Instagram
इस इवेंट में स्पाइडरमैन होमकमिंग एक्ट्रेस जेंडेया भी शामिल हुईं जिन्हें भारतीय लुक में देख लोगों की सांसें थम गईं.
PC:Instagram
जेंडेया इस इवेंट में डिजाइनर राहुल मिश्रा की मिडनाइट ब्लू कलर की लहंगा साड़ी में पहुंचीं थीं.
PC:Instagram
राइनस्टोन एम्बैलिश्ड पैटर्न के फ्लोरल बॉर्डर वाली यह साड़ी इवेंट की सबसे बेस्ट आउटफिट में शामिल रही.
PC:Instagram
नेट की इस साड़ी में शिमरी स्टारलेट पैटर्न था और इस साड़ी का पल्लू फ्लोर-लेंथ था.
PC:Instagram
जेंडया ने इस साड़ी के साथ साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली गोल्डन ब्रालेट पहनी थी.
PC:Instagram
उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, एक हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी.
PC:Instagram
जेंडया ने बालों में बन बनाया हुआ था और ग्लॉसी मेकअप किया था.
PC:Instagram
उन्होंने आंखों पर शिमरी आईशैडो और होठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी.
PC:Instagram
उनके लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद सुंदर लग रही हैं.'
PC:Instagram
ये भी देखें
आलिया भट्ट के ITALY मेड डफल बैग ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत
5 लाख से ज्यादा का है कपूर खानदान की बेटी का ये फ्लोरल गाउन, देखें PHOTOS
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत