घर में यूं बनाकर स्टोर करें आंवले का जूस, महीने भर नहीं होगा खराब

15 Oct 2023

आंवला का सेवन शरीर के लिए लाभदायक साबित होता है. इम्यूनिटी मजबूत रखने के साथ बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद है. 

Amla Juice 

Credit: Getty Images

आंवले का अचार, मुरब्बा आदि खाने के अलावा लोग इसका जूस पीना भी प्रिफर करते हैं. बाजार से पैक्ड आंवला जूस खरीदने के बजाए आप इसे घर पर भी निकाल सकते हैं.

कई लोगों का कहना है कि घर का निकाला हुआ आंवला जूस अगले दिन खराब हो जाता है. इसे हफ्ते या महीनेभर तक स्टोर नहीं कर सकते हैं.

Credit: Getty Images

असल में ऐसा नहीं है .कुछ टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करके आंवला जूस को आप महीनेभर फ्रेश बनाए रख सकते हैं और रोज इसका सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका-

Credit: Getty Images

सबसे पहले ताजा आंवलों को पानी में 3-4 बार अच्छी तरह धो लें ताकि सारी मिट्टी निकल जाए.

आंवले को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. ध्यान रहे कि आंवला काटते वक्त इसके बीज यानी गुठली जरूर अलग निकाल दें.

मिक्सर जार में आंवले के टुकड़े डालकर पेस्ट बना लें. अब तैयार पेस्ट को एक छलनी से जग में छान लें.

छलनी में इकट्ठी सामग्री को चम्मच से दबाकर अच्छी तरह से निचोड़ लें. तैयार है आंवले का जूस.

Credit: Getty Images

अब आइस ट्रे लें और फिर इसमें आंवले का जूस भर दें. आइस ट्रे को डीप फ्रीजर में रख दें. जब भी आंवले का जूस पीना हो तो आइस क्यूब निकलाकर गिलास में डाल दें. 

Credit: Getty Images

गिलास आइस क्यूब डालें और नमक, भुना जीरा डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Credit: Getty Images