बादाम से बना कोफ्ता खाने से हड्डियां रहेंगी मजबूत, दिल के लिए भी फायदेमंद

15 Dec 2024

aajtak

बादाम खाने से शरीर पूरा दिन एनर्जेटिक रहता है. इससे शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद मिलती है.

 इसमें प्रोटीन , फाइबर, विटामिन E, और गुड फैट्स होते हैं.

अगर आप सिर्फ बादाम नहीं खाना चाहते तों आप इसकी मदद से कोफ्ता भी बना सकते हैं.

pic credit: getty images

बादाम से बने कोफ्ते का सेवन करने से आपको प्रोटीन तो अच्छे से हासिल होगा.

pic credit: getty images

साथ ही इसमें मौजूद कैल्शियम आपकी हड्डियां मजबूत करेगा. इसके अलावा पोटैशियम के चाहते आपका दिल हेल्दी रहेगा.

बादाम कोफ्ता बनाने के लिए पहले दो आलू उबाल लें. उबल जाए तो इसे मसल कर एक कटोरे में डालें.

अब उस कटोरे में बादाम, नमक, काली मिर्च, जायफल, दूध, हरी प्याज, आटा और 2 अंडे डालें.

pic credit: getty images

इन्हें अच्छे से मिलाएं और 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. अब इन्हें बराबर आकार के कोफ्ते में बेल लें.

pic credit: getty images

आटा, फेंटा हुआ अंडा और ब्रेडक्रम्ब्स को अलग-अलग प्लेटों में रखें.

pic credit: getty images

प्रत्येक कोफ्ते को मैदा से ढकें और फेंटे हुए अंडे में डुबोएं. फिर उन्हें ब्रेडक्रंब में अच्छी तरह से रोल करें.

pic credit: getty images

ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करें और कोफ्ते को सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें. फिर गरमा गरम परोसें.

pic credit: getty images