कुल्लड़ में दही की लस्सी पीने का अलग मजा है. उत्तर प्रदेश के बनारस शहर की लस्सी देश-दुनिया में मशहूर है.
Credit: Getty Images
अगर आप अपने घर में बनारसी लस्सी पीना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम की है. कुछ टिप्स को फॉलो करके आप स्वादिष्ट लस्सी बना सकते हैं.
Credit: Getty Images
बनारस स्टाइल लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले ताजा आधा किलो दही को किसी बड़े बर्तन में डालकर फेंट लें.
Credit: AFP
इसके बाद इसमें बर्फ के 6-7 टुकड़े डालें इसके ऊपर चीनी डालकर दोबारा अच्छे से मिक्स कर लें.
Credit: India Today
अब लस्सी को तुरंत कुल्लड़ में डालें ऊपर से मालई की मोटी परत रखकर लुत्फ उठाएं.
Credit: Getty Images
याद रहे लस्सी को ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व ना करें.
Credit: India Today