गर्मियों में चुकंदर खाने के

फायदे

चुकंदर हीमोग्लोबिन काउंट बढ़ाता है. चुकंदर विटामिन, मिनरल पोटैशियम, नाइट्रेट और फोलेट का अच्छा स्रोत है. 

भरपूर न्यूट्रिशन

चुकंदर का जूस दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है. इसमें मौजूद नाइट्रेट ब्लड प्रेशर कम करता है और हार्ट फेलियर, स्ट्रोक से बचाता है.

दिल के रोगों से राहत

चुकंदर ब्रेन फंक्शन को भी दुरुस्त करता है. इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो एनीमिया और डेमेंशिया के जोखिम से राहत दिलाती है.

ब्रेन फंक्शन

चुकंदर के एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी और न्यूट्रिशनल कंटेंट कैंसर के इलाज में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.

एंटी कैंसर

चुकंदर के एंटीऑक्सीडेंट लिवर के टॉक्सिन को बाहर कर उसके फंक्शन को बेहतर करते हैं. चुकंदर डायजेशन सिस्टम को सुधारता है.

लिवर और पेट की सफाई

चुकंदर शरीर में ब्लड फ्लो और स्टैमिना बढ़ता है. इसे प्री-वर्कआउट ड्रिंक भी माना जाता है.

स्टैमिना बढ़ाता है

चुकंदर में किसी तरह की कैलोरी नहीं होती है. ये हेल्दी बॉडी वेट को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

हेल्दी वेट

चुकंदर खून को नेचुरल तरीके से साफ करता है जिससे स्किन पर ग्लो आता है. ये कील-मुंहासों को दूर करता है.

ग्लोइंग स्किन

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...