माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति ने बताया कैसे खाएं खाना, फॉलो नहीं किया तो हो जाएंगे मोटे

03 JAN 2025

aajtak.in

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने हार्ट के जाने-माने सर्जन हैं.

अक्सर वह हेल्थ और खानपान से जुड़ी तमाम जानकारियां वीडियोज के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने खाने के तरीके और वजन बढ़ने की वजह को लेकर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

credit: Dr Shriram nene Instagram 

उनके मुताबिक, वजन घटाने से ध्यान हटाकर खाने के तरीके पर गौर किया जाना चाहिए.

इसमें आपके भोजन को अधिक देर तक चबाना हो सकता है. या फिर भोजन करते समय अन्य काम के बारे में सोचना हो सकता है.

मेटाबॉलिज्म का दृष्टिकोण पाचन समेत कई चीजों से जुड़ा है. इसमें एक फेज है सेफेलिक.

इस फेज में आप खाने को सूंघते हैं, इसे महसूस करते हैं, जिससे आपके मस्तिष्क का हार्मोन काम करना शुरू कर देता है.

असलियत तो यह है कि खाने की सैटिफेक्शन की पूर्ति के लिए  30 मिनट तक का समय लग सकता है.

ऐसे में अगर आप तेजी से खा रहे हैं तो तो संभावना है कि आप अपनी ज़रूरत से ज्यादा खा लेंगे और आपका वजन बढ़ सकता है.