15 Dec 2024
aajtak.in
ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं. किसी भी व्यक्ति का अगर फेवरेट फूड गिर जाता है तो वह उसे दोबारा उठाकर खाने की जरूर सोचता है.
कुछ समय पहले एक रिसर्च आई थी कि अगर आप गिरा हुआ खाना 5 सेकंड के अंदर उठा कर खा लेते हैं तो खाने के योग्य रहता है.
अब इसपर माधुरी दीक्षित के पति और हार्ट सर्जन डॉ श्रीराम ने अपने अपनी राय बताई है.
डॉ नेने कहते हैं कि आप जमीन पर गिरे हुए खाद्य पदार्थ को खाने का रिस्क क्यों उठाना चाहते हैं.
आपको नहीं पता कि उस जमीन पर क्या था.आपके जूते और पैर उस जमीन पर पड़े होंगे.
ऐसे में ना जाने कितने बैक्टीरिया और गंदगी उस खाद्य पदार्थ के संपर्क में आएंगे.
ऐसे में गिरा हुआ फूड 5 सेंकंड के अंदर खा लेने का कॉन्सेप्ट भी आपके काम नहीं आएगा.
एक बार जमीन पर गिर चुका खाना उठा कर खाना आपके लिए बेहद रिस्की साबित हो सकता है.