अगर आपने अभी तक सोचा नहीं है कि आज नाश्ते में क्या बनाया जाए तो दही सैंडविच की ये मजेदार रेसिपी ट्राई करके देखिए.
दही, सब्जियों और ब्रेड से तैयार हुआ ये सैंडविच स्वाद में बेहद उम्दा लगता है. इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. आइए जानते हैं रेसिपी-
6 ब्रेड स्लाइस 2 कप दही 5 चम्मच मेयोनीज नमक स्वादानुसार 1 चम्मच काली मिर्च पावडर 1 चम्मच हरी मीर्च की पेस्ट 2 चम्मच धनिया पत्ती 2-4 चम्मच बटर 2 चीज क्यूब 2 बारीक कटा हुआ टमाटर 2 बारीक कटा हुआ प्याज 2 कप स्वीट कॉन 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
सबसे पहले दही में नमक, मिर्च, मेयोनीज, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर चला लें.
अब ऊपर से ग्रेटेड चीज डालकर अच्छ से चला लें.
इसके बाद प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती, शिमला मिर्च और कॉर्न डालकर मिक्स कर लें.
अब ब्रेड पर बटर लगाएं और हल्का-हल्का तवे पर लगा लें. इसके बाद 2 ब्रेड के अंदर तैयार की हुई स्टफिंग भरें और तवे पर सेंक लें.
आपका दही सैंडविच तैयार है, गरमागरम सर्व करें.