Bro Code को आप भी समझ रहे बीयर? जानें असल में क्या है ये ड्रिंक

aajtak.in

17 August 2023

शराब के शौकीन लोगों में एक तबका ऐसा जरूर होता है जो केवल बीयर पीना पसंद करता है. 

बीयर पीने वाले लोगों के मुंह से आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी कि अगर स्ट्रॉन्ग बीयर पीनी है तो Bro Code ट्राई करो.

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ब्रो कोड बीयर नहीं है, बल्कि वाइन है. 

Credit: house.of.bros

आपको बता दें कि Bro Code को गोवा की Indospirit Beverages Pvt. Ltd. नाम की कंपनी बनाती है. 

Credit: house.of.bros

कंपनी का ये दावा जरूर है कि इसमें 15% एल्कॉहल है, लेकिन न तो कंपनी की वेबसाइट और न ही Bro Code की बोतल पर कहीं ये लिखा है कि ये एक बीयर है.

अगर आप  Bro Code की बोतल को ध्यान से देखेंगे तो इसमें पीछे की तरफ साफ-साफ लिखा है कि ये एक कार्बोनेटेड वाइन है.

इसमें इंग्रीडिएंट वाली जगह पर अंगूर का जूस (Water from Grape Juice), इथाइल एल्कॉहल और कार्बन डाइ ऑक्साइड लिखा है.

आपको ये मालूम होगा कि बीयर Grape Juice से नहीं, बल्कि अनाज से बनती है.

इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.  (Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)