24 Feb 2023 By: Aajtak.in

बीयर नहीं है ब्रो कोड! जानिए इस ड्रिंक की क्या है सच्चाई 

Heading 3

What is Bro Code

बीयर पीने वाले लोगों के मुंह से आपने एक बात तो जरूर सुनी होगी कि अगर स्ट्रॉन्ग बीयर पीनी है तो Bro Code ट्राई करो. 

कई बार तो लोग अपने दोस्तों को खुला चैलेंज दे देते हैं कि वाइन, व्हिस्की या रम की जगह Bro Code संभालकर दिखाओ तो मानूं. 

पिछले कुछ समय से इंडियन मार्केट में Bro Code चर्चाओं में बना है. इसकी सबसे बड़ी वजह है Bro Code में 15% एल्कॉहल होना. 

बीयर समझकर इसे खरीदने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में अगर आप भी Bro Code को बीयर समझने की भूल करते हैं, तो जान लीजिए कि ये बीयर नहीं है. 

अगर आप Bro Code की बोतल को ध्यान से देखेंगे तो इसमें पीछे की तरफ साफ-साफ लिखा है कि ये एक कार्बोनेटेड वाइन है. 

इसके इंग्रीडिएंट में अंगूर का जूस, इथाइल एल्कॉहल और कार्बन डाइ ऑक्साइड लिखा है. जबकि आपको ये मालूम होगा कि बीयर ग्रेप जूस से नहीं, बल्कि अनाज से बनती है.

Bro Code एक कार्बोनेटेड वाइन है, तो फिर लोग इसे बीयर क्यों समझते हैं? विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए. 

Click Here