क्या आप भी पेस्ट्री को कटे हुए केक का हिस्सा समझते हैं? जानिए क्या है सच्चाई

 22 July 2023

By: Aajtak.in

केक और पेस्ट्री दोनों दिखने में वाकई एक जैसे हैं बस साइज का फर्क है. पेस्ट्री को अधिकतर लोग केक से काटा हुए एक छोटा हिस्सा समझते हैं.

Cake vs Pastry

Credit: Unsplash

असल में पेस्ट्री केक को काटकर नहीं निकाली जाती. दोनों के स्वाद में फर्क होने के साथ-साथ बनाने के तरीक में भी काफी अंतर है. आइए जानते हैं क्या-

Credit: Unsplash

केक पकाने के लिए आटा, अंडे, दूध, चीनी, मक्खन, वेनिला एसेंस और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है जिसे अक्सर आइसिंग से सजाया जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं पेस्ट्री को गेहूं के आटे, पानी और फैट से पकाया जाता है. इसे डेकोरेट करने के लिए फैट सॉलिड्स या तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल होता है.

Credit: Unsplash

पेस्ट्री की तुलना में केक को पकाना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. बेकिंग में केक ज्यादा समय ले लेता है.

Credit: Unsplash

शेप की बात करें तो केक आपको गोल, चोकोर, हार्ट शेप में या कई अलग-अलग डिजाइन और शेप में मिल जाएगा. जबकि पेस्ट्री बस तिकोन या रेक्टेंगुलर शेप में दिखाई देती है.

Credit: Unsplash

आपको बाज़ार में कई वैरायटी के केक मिल जायेगें जैसे कपकेक, जार केक, वेजीटेरियन केक, एगलेस केक, डिजाइनर केक. वहीं पेस्ट्री के फ्लेवर अलग हैं लेकिन इसको सिर्फ पाई शेप गिनी चुनी ही हैं.

Credit: Unsplash