25 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

झटपट बनाएं बेकरी जैसे Chocolate Mousse

चॉकलेट खाने का मन करता है तो बेकरी पर अक्सर लोग चॉकलेट मूज खरीदकर खा लेते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अगर आपको भी चॉकलेट की क्रेविंग हो रही है तो झटपट बड़ी आसानी से आप चॉकलेट मूज बनाकर तैयार कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री- 1 कप व्हिप्ड क्रीम, 1 कप क्रश चोकलेट बिस्कुट, 2 टेबल चम्मच कोको पाउडर स्वीट, 2 टेबल चम्मच चोको चिप्स, 2 टेबल चम्मच चॉकलेट स्प्रेड, 2 टेबल चम्मच बटरस्कॉच चिप्स.

Pic Credit: Getty Images

सबसे पहले एक कटोरी में व्हिप्ड क्रीम और कोको पाउडर अच्छे तरह मिक्स कर लें.

Pic Credit: Getty Images

अब सर्विंग बर्तन में चॉकलेट स्प्रेड की एक मोटी लेयर लगाएं.

Pic Credit: Getty Images

चॉकलेट लेयर के ऊपर व्हिप्ड क्रीम की एक लेयर लगाएं. इसके बाद क्रश किए हुए च़ॉकलेट बिस्किट या च़ॉकलेट केक की लेयर लगाए.

Pic Credit: Getty Images

ऐसे आप च़ॉकलेट स्प्रेड फिर व्हिप्ड क्रीम और फिर चॉकलेट केक की लेयर लगाकर मूज तैयार कर लेंगे.

Pic Credit: Getty Images

सभी लेयर लगाने के बाद चॉकोचिप, बटरस्कॉच चिप्स , व्हिप्ड क्रीम या मेल्ट चॉकलेट से गर्निश करके सर्व करें.

Pic Credit: Getty Images

आप व्हिप्ड क्रीम में कोको पाउडर को मिलाना इग्नोर भी कर सकते हैं. इससे लेयर व्हाइट और ब्राउन कलर की लेयर नजर आएगी.

Pic Credit: Getty Images