झटपट बनाएं बेकरी जैसे Chocolate Mousse
चॉकलेट खाने का मन करता है तो बेकरी पर अक्सर लोग चॉकलेट मूज खरीदकर खा लेते हैं.
अगर आपको भी चॉकलेट की क्रेविंग हो रही है तो झटपट बड़ी आसानी से आप चॉकलेट मूज बनाकर तैयार कर सकते हैं.
सामग्री- 1 कप व्हिप्ड क्रीम, 1 कप क्रश चोकलेट बिस्कुट, 2 टेबल चम्मच कोको पाउडर स्वीट, 2 टेबल चम्मच चोको चिप्स, 2 टेबल चम्मच चॉकलेट स्प्रेड, 2 टेबल चम्मच बटरस्कॉच चिप्स.
सबसे पहले एक कटोरी में व्हिप्ड क्रीम और कोको पाउडर अच्छे तरह मिक्स कर लें.
अब सर्विंग बर्तन में चॉकलेट स्प्रेड की एक मोटी लेयर लगाएं.
चॉकलेट लेयर के ऊपर व्हिप्ड क्रीम की एक लेयर लगाएं. इसके बाद क्रश किए हुए च़ॉकलेट बिस्किट या च़ॉकलेट केक की लेयर लगाए.
ऐसे आप च़ॉकलेट स्प्रेड फिर व्हिप्ड क्रीम और फिर चॉकलेट केक की लेयर लगाकर मूज तैयार कर लेंगे.
सभी लेयर लगाने के बाद चॉकोचिप, बटरस्कॉच चिप्स , व्हिप्ड क्रीम या मेल्ट चॉकलेट से गर्निश करके सर्व करें.
आप व्हिप्ड क्रीम में कोको पाउडर को मिलाना इग्नोर भी कर सकते हैं. इससे लेयर व्हाइट और ब्राउन कलर की लेयर नजर आएगी.