नारियल का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है साथ ही लोग इसका पानी भी बड़े चाव से पीते हैं.
नारियल को हाथ से फोड़ा जा सकता है, मगर इसके लिए बहुत ताकत लगानी पड़ती है. कभी-कभी ज्यादा ताकत लगाने पर हाथ पर चोट भी लग जाती है.
आइए जानते हैं नारियल को बिना मेहनत और झंझट के आसानी से कैसे तोड़ा जाए. इसके कुछ मजेदार टिप्स हैं.
नारियल तोड़ने के लिए सबसे पहले इसे छील लें.
अब आपको नारियल के ऊपर 3 छेद नजर आ रहे होंगे उन तीनों मं पेचकस से छेद करें और उल्टा करके पानी एक कटोरी में निकाल लें.
अब इस नारियल को गैस की सीधी आंच पर रखें. 30 सेकेंड बाद नीचे उतारें और पत्थर से तोड़ लें. यकीनन ये एक बार में टूट जायेगा.
अगर आप नारियल को तेज गर्म करने के बाद एकदम ठंडे पानी में डाल देंगे तो नारियल तुरंत चटककर टूट जायेगा.