10 Feb 2025
aajtak.in
कई बार खाना बनाते समय कुकर या पतीला जल जाता है, जिससे तले में काले दाग और जली हुई परत जम जाती है.
इसे साफ करना मुश्किल लगता है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं.
हम आपको एक ऐसा टिप्स बता रहे हैं, जिससे ये बर्तन चमकने लगेंगे.
आप नींबू और नमक के इस्तेमाल से जल चुके काले कुकर या पतीले को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं.
जले हुए कुकर या पतीले में थोड़ा गर्म पानी डालें.
1-2 नींबू के टुकड़े डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
अब 2 चम्मच नमक छिड़कें और बर्तन को स्क्रबर से रगड़ें.
फिर पानी निकालकर साफ पानी से बर्तन को धो लें.
दरअसल, नींबू की एसिडिक प्रॉपर्टीज जलने के निशान हटाने में मदद करती हैं और बर्तन को चमका देती हैं.