सेब के साथ इस ड्राई फ्रूट को खाने से शरीर में आएगी मजबूती, पेट भी अच्छे से होगा साफ

01 April 2025

सेब के साथ बादाम खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

दरअसल,सेब और बादाम दोनों में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में इनका साथ सेवन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करता है.

सेब और बादाम का कॉम्बिनेशन स्किन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद विटामिन ई एंटी एजिंग को धीमा करता है.

सेब और बादाम दोनों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इनका साथ में सेवन पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करेगा और पेट भी अच्छे से साफ होगा.

Credit: Credit name

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी यह सेब और बादाम का साथ में सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.

Credit: Credit name

बादाम और सेब का साथ में सेवन हृदय रोग के खतरे को कम करने में मदद करता है.

बादाम और सेब को साथ खाने के लिए पहले सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

Credit: Credit name

फिर एक कटोरी में बादाम और सेब अच्छे से मिक्स कर करके रखें.

इसके बाद इसमें काला नमक और नींबू का रस मिला लें और बादाम और सेब का साथ में आनंद लें.