कुकर का ढक्कन अक्सर हम ऊपर से साफ कर देते हैं लेकिन सीटी के नीचे और रबड़ के किनारों से गंदगी साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
सिर्फ कुकर में ही नहीं, इसकी सीटी के अंदर भी काफी गंदगी जम जाती है जिसे साफ करना अतिआवश्यक है.
Pic Credit: Getty Imagesकुकर का ढक्कन साफ करने के लिए सबसे पहले इसकी रबड़ और सीटी निकाल दें फिर एक कटोरी में पानी गर्म करके इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और विनेगर मिला दें.
अब मिश्रण को कुकर के ढक्कन में चारों तरफ लगा दें फिर स्क्रब की मदद से साफ करें. कोने-कोने पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी.
सीटी के नीचे जमी गंदगी को हटाने के लिए आप ब्रुश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रश में डिशवॉशर लगाकर रगड़कर साफ कर लीजिए. आपका ढक्कन चमक जाएगा.
कुकर की सीटी के अंदर खूब सारी गंदगी जम जाती है साथ ही कई बार सीटी में दाल या चावल का दाना फंस जाता है जिसकी वजह से अजीब आवाज आने लगती है और कुकर फंटने का भी डर होता है.
कुकर की सीटी को जरूर साफ करें इसके लिए आप सीटी को बेकिंग सोडा के घोल में 20 मिनट भिगोकर रख दें औ फिर पानी से साफ कर लें.
बेकिंग सोडा से कड़ी गंदगी नहीं जा रही है तो आप कास्टिंग सोडा की मदद लीजिए.
सीटी को उल्टा रखिए और 2 चम्मच पानी में कास्टिंग सोडा घोल कर सीटी में डाल दीजिए. 2-3 मिनट में सारी गंदगी कट जाएगी. बस पानी से धोकर इस्तेमाल करिए.