cooking

ये छोटे-छोटे कुकिंग टिप्स कर लें याद, किचन में हमेशा आएंगे काम

AT SVG latest 1

21  June 2023

By: Aajtak.in

food in leaves 1

यहां दिए गए कुछ कुकिंग टिप्स खाना बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. इन्हें अपने पास हमेशा नोट करके रखें.

Cooking Tips

g8bbe8f646 1687260142

सूखे हुए मकई को एक दिन धूप में रखें इससे पॉपकॉर्न अच्छे बनते हैं.

salt

बारिश के मौसम में नमक को नमी से बचाने के लिए उसमें एक मुठ्टी चावल रख दीजिये.

indian gravy sabzi 2

ग्रेवी की रंगत अच्छी रखने के लिए मसालों के साथ जरा-सा चुकंदर कसकर डाल दें.

halwa

हलवे में चीनी डालने की जगह चाशनी बनाकर डालें इससे स्वाद और रंगत दोनों ही अच्छे हो जाएंगे.

gf6d4607af 1687260937

टमाटर सूप को गाढ़ा व स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें थोडा सा ब्रेड का चूरा डालकर मिक्सी में चलाएं.

papad sabji 12

सब्जी में खटाई सब्जी पक जाने के बाद ही मिलाएं तभी स्वाद अच्छा आएगा.

palak pakore 7

बेसन के घोल में जरा-सी उड़द की दाल का पेस्ट डाल देने से पको़ड़ियों का स्वाद बढ़ जाता है.

milk size

दूध को उबालते समय दूध के बर्तन पर एक लकड़ी का बड़ा चम्मच रख दें इससे दूध बाहर नहीं गिरेगा.

pexels pho 1687261363

क्रिस्टल क्लीन बर्फ ज़माने के लिए पानी उबालने के बाद उससे बर्फ जमाएं.

cropped spice box

बरसात के दिनों में मसालों को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें कांच के जार में रखें.

spices 4 1

मसालों में थोड़ा-सा नमक मिला दें इससे मसालों में जाले नहीं पड़ेंगे.

pexels pho 1687261465

चावल व आटे को बरसात में पड़ने वाले कीड़ों से बचाने के लिए उसमें पत्ती सहित नीम के डंठल रख दें.

pexels pho 1687261505

प्याज काटने के बाद अक्सर इसकी गंध हाथों में रह जाती है इससे छुटकारा पाने के लिए हाथों में थोड़ा बेकिंग सोडा रगड़कर धो लें.

g2d75f20d4 1687261559

सलाद काटते समय हमेशा सब्जियां तिरछी कांटे इससे इनका जूस बरक़रार रहता है.

boiled rice cooking bowl 9

चावल बनाते समय इसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस डाल दीजिये इससे चावल ज्यादा सफ़ेद व खिले-खिले बनेंगे.

dough 2 1

समोसे का आटा गूंथते समय इसमें थोड़ा-सा चावल का आटा मिला लें इससे समोसे कुरकुरे बनेंगे.

banana leaf 2

आलू की टिक्की के मसाले में एक कच्चे केले को उबालकर मिलाएं ऐसा करने से टेस्ट बढ़िया आता है.

Oven

अगर आप बेकिंग करने जा रहे हैं तो ओवन कुछ देर पहले ही गरम होने रख दें. यानी इसे प्रीहीट जरूर कर लें.

dough 4

छेना फाड़ने के बाद उसके पानी का उपयोग पराठे के आटे को गूंथने में करें इससे पराठे ज्यादा टेस्टी और मुलायम बनेंगे.