घर में जलेबी बना रहे हैं तो याद रखें ये जरूरी टिप्स

8 March, 2022

हलवाई की दुकान पर कढ़ाही में गर्मागर्म कुरकुरी जलेबी छनती हुए देख खाने को जी ललचाता है.

Pic Credit: Pixabay

दशहरा पर्व पर सुबह की शुरुआत लोग गर्मागर्म जलेबी के मजेदार स्वाद से करते हैं. 

Pic Credit: Pixabay

दशहरा पर अगर आप जलेबी बनाने की सोच रहें हैं तो बढ़िया स्वाद और करारेपन के लिए कुछ टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: Pixabay

जलेबी के लिए:

 घोल बनाने की सामग्री-

1/2 कप मैदा
1 टेबलस्पून कॉर्न स्टार्च (कॉर्न फ्लोर) या अरारोट पाउडर
1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
चुटकी भर पीला रंग या हल्दी
1/4 दही
1/4 कप पानी

चाशनी के लिए:

2 कप चीनी
4 कप पानी


Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कॉर्न स्टार्च, बेकिंग पाउडर, हल्दी पाउडर या पीला रंग, पानी और दही डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

टिप्स- जलेबी का घोल ना ज्यादा पतला ना ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए. अगर घोल में गांठे नजर आए तो उच्छे से मैश कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

टिप्स- जलेबी के लिए तैयार किए हुए घोल को 24 घंटे के लिए खमीर उठने के लिए रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

घोल सेट हो जाने के बाद उसको जलेबी मेकर में डाल दें.

Pic Credit: Pixabay

अब जलेबी के लिए चाशनी तैयार करें.

 गैस पर 2 कप चीनी, 4 कप पानी डालकर गर्म करें. 10 मिनट बाद हाई फ्लेम पर चाशनी को चलाते हुए बनाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

15 मिनट बाद चाशनी को ऊंगलियों पर रखकर चेक करें अगर उसमें तार बनते नजर आएं तो समझ जाइए कि चाशनी तैयार है.

Pic Credit: urf7i/instagram

टिप्स- चाशनी ठंडी होने के बाद बढ़िया स्वाद के लिए 4-5 बूंदे नींबू का रस मिला दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक कढ़ाही में मीडियम गैस पर घी गर्म करें. इसके बाद जिपलॉक बैग को दबाते हुए जलेबी को आकार देते हुए उन्हें हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.

Pic Credit: Pixabay

जलेबी जैसे ही सुनहरी हो जाए उसे तुरंत चाशनी में डाल दें.

Pic Credit: Freepik

टिप्स- जलेबी तलने के बाद उसे सीधा चाशनी में डालें वरना वह नरम हो सकती है.

Pic Credit: Freepik

टिप्स- जलेबी डालने के लिए चाशनी गर्म होनी चाहिए.

Pic Credit: Freepik

जलेबी को लगभग 2 मिनट तक चाशनी में डिप करके रखें. इसके बाद इसे निकाल लें. अब जलेबी खाने के लिए तैयार हैं.

Pic Credit: Freepik