15 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

यूं झटपट बनाएं बिहार का ट्रेडिशनल दही चूड़ा

मकर संक्रांति पर अलग-अलग राज्यों में तरह-तरह के पकवान खाएं और खिलाए जाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

बिहार के लोग मकर संक्रांति पर दही चूड़ा और गुड़ का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं.

Pic Credit: Getty Images

इस मकर संक्राति पर आप भी इस स्वादिष्ट और फटाफट बनने वाली डिश को जरूर चखें. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: Getty Images


1 कप चूड़ा (पोहा या चिड़वा), 1/2 कप दही, 1 टेबल स्पून गुड़ के छोटे टुकड़े.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री:


सबसे पहले चूड़ा को साफ करके धो लें और छान लें.


इसे एक बाउल में निकालें और इसमें दही और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

Pic Credit: Getty Images


ऊपर से गुड़ के कुछ टकड़ों से गार्निश करें.

Pic Credit: Getty Images


आपका दही चूड़ा तैयार है. 

Pic Credit: Getty Images