डायबिटीज को कंट्रोल रखेगा इस पेड़ की छाल का काढ़ा, पीलिया में भी फायदेमंद

भारत में कई  ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनका सदियों से दवाओं के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है.

दारू हरिद्रा भी इन्हीं में से एक है. इसे दारू हल्दी नाम से भी जाना जाता है.

तेज बुखार में दारू हल्दी के जड़ की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से राहत मिलेगी.

 दारू हल्दी किसी भी तरह के घावों को सुखाने का गुण है.इसका पेस्ट बनाकर अपने घावों पर लगा लें.

अगर आप पेट की बीमारी से परेशान हैं तो दारू हल्दी के काढ़े में मधु मिलाकर पिए. आप कुछ ही वक्त में फायदा नजर आने लगेगा.

आयुर्वेद के मुताबिक पीलिया में दारू हल्दी का सेवन लाभदायक है. दारू हल्दी के रस को नींबू के रस से मिलाकर पीने से आपको फायदा पहुंचेगा.

अगर डायबिटीज से परेशान हैं तो दारू हल्दी आपको लाभ पहुंचा सकता है.इसके काढ़े को मधु के साथ लेने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा.

इसके अलावा लिवर की बीमारियों में दारू हल्दी का सेवन फायदा पहुंचा सकता है. इसके काढ़े को लगातार पीने से लिवर के विकार ठीक होंगे.

बता दें कि रोजाना दारू हल्दी के काढ़े का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करेगा, जो वजन कम करने में मददगार साबित होगा.