24 कैरेट गोल्ड, 21 हजार कीमत, दिवाली पर यहां बनी 'सोने के सिक्के' की स्पेशल मिठाई

07 Nov 2023

Credit: Atul Tiwari

दिवाली के मौके पर हलवाई की दुकानों से लेकर घरों तक, तरह-तरह की स्वादिष्ट और एक से बढ़कर एक मिठाइयां तैयार की जाती है.

Gold Plated Sweet

इस दिवाली पर अहमदाबाद के ग्वालिया में एक दुकानदार ने बेहद कीमती मिठाई बना डाली है.

कीमती हो भी क्यों ना. दरअसल, यह मिठाई 24 कैरेट गोल्ड की लेयर से बनी हुई है. इस मिठाई का नाम स्वर्ण मुद्रा है.

स्वर्ण मुद्रा नामक मिठाई की कीमत प्रति किलो 21,000 रुपए तय की गई है. यह मिठाई लोगों को अचंभित कर रही है.

अगर स्वर्ण मुद्रा आपको खरीदने से पहले चखनी है, तो उसकी भी कीमत आपको चुकानी पड़ेगी.

बिस्किट की तरह दिखाई दे रही स्वर्ण मुद्रा नामक ये मिठाई अगर आप एक किलो ख़रीदते हैं तो उसमें 15 पीस मिलते हैं. यानी एक पीस की कीमत 1400 रुपए.

मिठाई के बारे में जानकारी देते हुए रवीना तिलवानी ने कहा, इस साल लोगों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. स्वर्ण मुद्रा मिठाई इस साल विशेष बनाई गई है.

ऑर्डर मिलने पर हम जरूरत के हिसाब से बना रहे है. 24 कैरेट गोल्ड के लेयर से बनायी गई, स्वर्ण मुद्रा को आलमंड ब्ल्यूबेरी, पिस्ता क्रैनबेरी समेत अलग अलग चीजों से बनाया गया है.

रवीना ने कहा, इस साल ड्राईफूड्स और मिठाई के अच्छे ऑर्डर भी मिल रहे है.

350 से लेकर 15,000 रुपए तक के गिफ्ट पैकेट्स हमने बनवाए है. लोग अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद रहे हैं.