By Aajtak.in
21, May 2023
अंडे उबालना बेहद आसान है. उबले हुए अंडा खाने के अलावा हम इससे कई तरह की डिशेज़ भी बना सकते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे उबालते वक्त पानी में नमक डालना कमाल की ट्रिक है.
दरअसल, अंडे उबालते वक्त अगर आप इसमें नमक डाल दें तो उबलने के बाद आप अंडे के छिलके आसानी से और सफाई ये चुटकियों में निकाल सकते हैं.
इसके अलावा आपने देखा होगा कि अंडे उबालते वक्त कई बार यह पानी में फट जाते हैं और पानी में सफेद रेशे नजर आते हैं.
अगर आप इसमें नमक डाल दें तो परफेक्ट अंडे उबलेंगे साथ ही अंडे पानी में फटने की भी कोई शिकायत नहीं आएगी.