EGG

अंडा वेज है या नॉनवेज? एक्सपर्ट्स के क्या हैं तर्क, जान लें

AT SVG latest 1

26  June 2023

By: Aajtak.in

egg roll 2

अंडे को उबालकर खाने के अलावा इससे तरह-तरह की डिशेज़ बनाकर खाई जाती हैं.

Egg is veg or non veg?

EGG

नॉनवेज खाने से परहेज करने वाले लोग अंडा खाना इग्नोर करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि अंडा नॉनवेज है.

egg roll 3

वहीं, कुछ लोग इस बात पर अड़ जाते हैं कि अंडा नॉनवेज हो ही नहीं सकता है. तो आइए जानते हैं सच्चाई क्या है-

photo 1582 1687780543

चूंकि अंडा पशु का होता है तो लोगों को लगता है कि वह मांसाहारी है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं क्यों?

photo 1606 1687780564

परिभाषा के अनुसार, शाकाहारी वो चीज होती है जिसमें किसी भी पशु या जानवर का मांस और टिश्यू ना हो.

photo 1610 1687780545

अंडे में ये दोनों ही चीजें नहीं होती. इसको खाने के लिए मुर्गी को मारा नहीं जाता है, इसीलिए इसे शाकाहारी की श्रेणी में रखा जाता है.

photo 1559 1687780562

अंडे के सफेद हिस्से में ऐनिमल सेल नहीं होता इसीलिए इसे वेज माना जाता है. लेकिन कुछ श्रेणियों में अंडा नॉनवेज भी हो सकता है.

photo 1506 1687780612

दरअसल, अंडे के पीले वाले हिस्से में रिप्रोडक्टिव सेल यानी गैमीट सेल बनना मुमकिन है.

photo 1593 1687780615

अगर अंडे का ये सेल उत्पन्न हो जाता है, यानी कि अगर वह फर्टीलाइज़ हो जाता है तो अंडा नॉनवेज में आ सकता है.

photo 1580 1687780664

बाजार में बिकने वाले अंडे अनफर्टीलाइज्ड होते हैं, इसीलिए ये वेज ही बने रहते हैं.

लेकिन हर अंडा अनफर्टीलाइज्ड हो यह भी मुमकिन नहीं है.