मलाई, चॉकलेट, रेनबो, गुलकंद...गणेश चतुर्थी पर दुकानदार ने बनाएं 40 फ्लेवर के मोदक

 19 Sep 2023

By: पंकज खेलकर

गणपति उत्सव के मौके पर घरों में बप्पा पधारते हैं. इस मौके पर हलवाई की दुकानों पर गणपति के प्रिय भोग मोदक की कई वैरायटी नजर आती हैं.

40 Flavours of Modak

महाराष्ट्र के अकोला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक दुकानदार ने 40 से अधिक वैरायटी के मोदक बनाकर तैयार किए हैं.

जिसमें चॉकलेट मोदक, ड्राई फ्रूट, चोको चिप्स मोदक, गुलकंद मोदक शामिल हैं.

दुकानदार ने केसर के मोदक, मथुरा स्पेशल मोदक, मेलो जेलो मोदक, रजवाड़ी गुलकंद, रजवाड़ी गुलकंद मोदक, खजूर ड्राई फ्रूट मोदक, पान मोदक, गुलाब की पंखुड़ी मोदक, मैंगो डिलाइट मोदक, कीवी मोदक, अंजीर बादाम मोदक तैयार किए हैं.

ऐसा कोई ड्राई फ्रूट नहीं है जिसका मोदक ना बनाया गया हो. बच्चों के लिए स्पेशल ब्राउनी मोदक, मिनी चॉकलेट मोदक, स्ट्रॉबेरी मोदक और आकर्षित करने वाला रेनबो मोदक बनाकर सभी को स्वाद चखने पर मजबूर कर दिया है.   

अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर मोदक बनाने का सोच रहे हैं तो नारियल के अलावा इतने तरह के मोदक तैयार करके बप्पा को भोग लगा सकते हैं.