लहसुन का ऐसा इस्तेमाल दाग-धब्बों और स्ट्रेच मार्क्स को करेगा दूर, चेहरा होगा साफ

17 Feb 2025

aajtak.in

लहसुन में विटामिन बी6, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

इसमें प्रोटीन, थायमिन और पैंटोथैनिक एसिड भी होता है, जो इसके न्यूट्रिशन वैल्यू को और अधिक बढ़ा देता है.

अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो लहसून आपके लिए एक सॉल्यूशन साबित हो सकता है.

अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं, तो आप सुबह के समय में शहद और नींबू के साथ लहसुन का सेवन करें.

अगर आपके चहरे पर मुंहासे के निशान हैं तो आप लहसुन को काटकर, उसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें.

 इस पेस्ट को निचोड़ कर रस निकाल लें और मुंहासे वाली जगह पर लगाएं.आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

अगर आपके फेस पर स्ट्रेच मार्क है तो जैतून के तेल में लहसुन का रस मिलाएं. अब गर्म लहसुन के तेल से अपने स्ट्रेच मार्क्स पर मालिश करें.

कुछ दिनों तक इस उपाय का इस्तेमाल करें. आप महसूस करेंगे कि स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा मिल गया.

इसके अलावा लहसुन और टमाटर के मिश्रण से बने पेस्ट को लगाने से मिनटों में आपका फेस क्लीन और ग्लोइंग नजर आने लगेगा.