अरबी की रसीली और सूखी सब्जी बनाई जाती है. इसके लिए अरबी को छीलकर काटा जाता है.
Credit: Getty Images
कई लोगों को अरबी छीलते वक्त हाथों में खुजली की शिकायत होती है.
Credit: Getty Images
ऐसे में अगर आप सावधानी से कुछ टिप्स अपनाकर अरबी छीलें तो आपके हाथों में खुजली और सूजन की थिकायत नहीं होगी. आइए जानते हैं क्या-
Credit: Getty Images
अगर अरबी छीलने से हाथों में खुजली होती है तो आप छीलने से पहले अरबी पर नमक लगाएं और कुछ देर रख दें.
Credit: Getty Images
इसके बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ करके हल्का सा सरसों का तेल लगा लें.
Credit: Getty Images
हाथों पर तेल लगाकर और अरबी पर नमक लगाकर काटने से खुजली की समस्या नहीं होगी.
Credit: Getty Images
कोशिश करें कि अलबी छीलते वक्त हाथों में ग्लव्स पहन लें.
Credit: Getty Images
कई लोग अरबी को उबालकर भी बनाते हैं. आप छीलने और खुजली के झंझट से बचने के लिए अरबी को उबालकर भी बना सकते हैं.
Credit: Getty Images