28 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

गुस्सा कंट्रोल करने के लिए पिएं Ginseng Tea, यूं करें तैयार

जिनसेंग जमीन में उगने वाले एक ऐसी जड़ है जिसका प्रोग दवाइयों में किया जाता है. इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ तनाव से राहत दिलाने में मददगार है.

Pic Credit: urf7i/instagram

यहां तक की अगर आपको जरूरत से ज्यादा गुस्सा आता है तो जिनसेंग का सेवन करना चाहिए. यह ऐंगर कंट्रोल करने का काम भी करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Heading 2

सामग्री- एक कप पानी, एक जिनसेंग की जड़ या एक चम्मच जिनसेंग पाउडर,  शहद आधा चम्मच.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर अच्छे से गर्म कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

छिली और धोई हुई जिनसेंग की जड़ को गर्म पानी में डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

जिनसेंग की जड़ को पानी में उबलने दें.

Pictures Credit: Getty Images

2 मिनट बाद एक कप में शहद डालें ऊपर से गर्मागर्म चाय डालकर पिएं.

Pictures Credit: Getty Images