मेरी रोटी गोल क्यों नहीं बनती... आप भी यह कहते हैं तो अब जान लें सही तरीका और टिप्स

06 Nov 2023

गोल रोटी बनाने वाले की हमेशा ताऱीफ की जाती है. वहीं, कुछ लोग का मानना है कि काफी प्रेक्टिस के बाद ही गोल रोटी बनाई जा सकती है.

Roti tips

तो वहीं, कुछ लोगों को गोल रोटी बनाना बड़ा मुश्किल लगता है. अगर आपकी रोटी भी गोल नहीं बनती है तो परेशान ना हों.

Credit:  Twitter

गोल रोटी बनाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स आप फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

गोल रोटी बनाने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि आपकी लोई एकदम गोल होनी चाहिए. लोई को हथेलियों से गोल करें फिर बेलना शुरू करें.

अब लोई को अच्छी तरह परोथन लगाएं. फिर रोटी को घुमाते हुए हल्के हाथों से बेलें. परोथन अच्छे से होगा तो रोटी अपने आप बिलती जाएगी.

Credit:  Pexels

कोशिश करें कि आपकी रोटी घूमें. बीच-बीच में इसे उठाकर भी घुमात रहें. ध्यान रहे कि आटा बहुत ढीला या बहुत टाइट ना हो.

इन टिप्स से रोटी, पराठे, पूरी हर चीज गोल और परफेक्ट बनेगी.

Credit: Getty Images