03 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak

हाफ फ्राई Egg बनाने का सही तरीका जानते हैं आप? नोट करें ये रेसिपी

 सर्दियों में लोग गर्माहट के लिए प्रोटीन से भरपूर अंडा खाना पसंद करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे से कई तरह की डिश तैयार की जाती हैं, जिसमें से एक है हाफ फ्राई अंडा.

Pic Credit: urf7i/instagram

हाफ फ्राई को एक तरफ से ही सेका जाता है और ऊपर से नमक मिर्च या मनचाहा मसाला छिड़क कर खाया जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सही तरीका पता ना होने के कारण अक्सर लोगों से बनाते वक्त ये बिखर जाता है. ऐसे में ये परफेक्ट रेसिपी आजमाकर देखिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 2 अंडे, 1 चम्मच तेल, 2 चुटकी लाल मिर्च, 2 चुटकी काली मिर्च, 1 चुटकी नमक.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

गरम होने के बाद तेल डालें और पैन को घुमा कर तेल चारों ओर फैला लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब अंडे को पैन के ऊपर करें फिर चाकू की मदद से हल्के हाथ से तोड़े और पैन पर रख  दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

गैस को लो कर दें और ऊपर से लाल मिर्च, काली मिर्च और 1 चुटकी नमक  छिड़क दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे आपको पलटना नहीं है. एक ही तरफ से 2 से 3 मिनट तक सिकने दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिकने के बाद कलछी की मदद से हाफ फ्राई एग को सर्विंग प्लेट में धीरे से निकाल लें. पीला हिस्सा ऊपर रखें. गर्मागर्म सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram