ब्रेड से कई सारी चीजें बनाई जाती हैं जिनमें से एक डिश है सैंडविच.
आइए जानते हैं चीज कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि...
सबसे पहले एक कटोरी में चीज, कॉर्न, नमक, काली मिर्च पाउडर और चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
अब ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर चीज और कॉर्न का मिश्रण अच्छे से फैला दें.
applying butter on bread
मीडियम आंच पर तवे पर बटर डालकर गरम करने के लिए रखें.
melting butter
इसपर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
सेंकते हुए भी जरा सा मक्खन लगाएं.
तैयार है चीज कॉर्न सैंडविच. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.