जैसा की नाम से पता चल रहा है ओरियो चॉकलेट शेक ऑरियो बिस्किट और चॉकलेट का मिश्रण है.
इसे बनाना चंद मिनटों का काम है. यह स्वाद में बेहद स्वादिष्ट लगता है. आइए जानते हैं इसकी विधि.
सबसे पहले ओरियो बिस्किट के टुकड़ों में तोड़ लें.
अब ग्राइंडर जार में ओरियो बिस्किट, चॉकल्ट सिरप और दूध डालकर ग्राइंड कर लें.
शेक को गिलास में निकाल लें.
तैयार है ओरियो चॉकलेट शेक. चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें.