मटन बनाने का सबसे आसान तरीका क्या है? यहां जानिए

22 march 2025

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

क्या आप जानना चाहते हैं कि परफेक्ट मटन बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाएं हैं जो मटन बनाने के लिए यकीनन आपके बेहद काम आएंगी.

मटन बनाने के लिए इसके सही टुकड़े भी जरूरी होते हैं. इसे पकाने में आसानी होती है.

जब भी आप दुकान पर मटन कटवाएं को इसके , कंधे, पिछले पैर, पसलियों, गर्दन और कंधे के हिस्से पर खास ध्यान दें.क्योंकि इन हिस्सों पर मांस का स्वाद ज्यादा होता है.

साथ ही आपको ये पता होना चाहिए कि मटन के किस हिस्से को कैसे पकाना चाहिए.

जैसे पसलियों को ग्रिल किया जाता है,इसमें फैट की एक लेयर होती है, जो पिघलने के बाद मटन के स्वाद को बढ़ा देती है.

मटन को तकरीबन 8 घंटे तक  मैरिनेट किया जाना चाहिए.

अगर आप चाहते हैं कि मटन और भी परफेक्ट बने तो इसके लिए रात भर रेफ्रिजरेटर में रख दें.ऐसा करने से मटन परफेक्ट मैरिनेट होगा.

मटन को तेज आंच और लंबे समय तक नहीं पकाना चाहिए.इससे मटन हार्ड हो जाता है, जिसके कारण खाने में परेशानी आती है.

इसलिए  कम आंच पर ही मटन को पकाएं.इससे मटन जूसी हो जाता है। कम आंच पर पकाने से फ्लेवर भी अच्छा आता है.