बेलते समय फट जाते हैं स्टफ्ड पराठे? अपनाएं ये तरीका

8 February, 2022

सिपंल पराठे तो आसानी से बन जाते हैं लेकिन स्टफ्ड पराठे बेलते वक्त फट जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टफ्ड पराठों को बेलते वक्त कई बार मिश्रण साइड से बाहर आने लगता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फटे हुए स्टफ्ड पराठे को बेलना और सेंकना दोनों ही मुश्किल हो जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप बिलकुल परफेक्ट पराठा बना सकते हैं. आइये उन टिप्स के बारे में जानते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पराठे के लिए तैयार की हुई लोई के दोनों तरफ मैदा लगाने से पराठा बेलने में आसानी होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टफिंग में हमेशा नमक कम रखें ताकि वे गीली ना हो, ऐसे में आटे में नमक की अच्छी मात्रा मिला लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्सर ज्यादा स्फटिंंग से पराठे फटने लगते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपको पराठे में ज्यादा स्टफिंग पसंद है तो पराठे की लोई को पहले हाथों से फैलाते हुए बेलें उसके बाद आखिर में हल्के बेलन का इस्तेमाल करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टफ्ड पराठे के लिए हमेशा सख्त आटा गूंथे. साथ ही बेलते वक्त परोथन का इस्तेमाल करें.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More