पैकेट खोलने के बाद सील जाते हैं बचे हुए चिप्स-नमकीन? इन ट्रिक से करें सीलपैक

4 Dec 2023

पैकेट खोलने के बाद चिप्स कुछ घंटों में ही खाए जाएं तो यह क्रिस्पी रहते हैं, नहीं तो यह सीलना शुरू हो जाते हैं.

Open chips packet sealpack hacks

Credit: Getty Images

हम आपके लिए चिप्स का पैकेट खोलने की एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आपके चिप्स सीलेगें नहीं और आप इसे लम्बे समय तक स्टोर कर सकते हैं.

Credit: Getty Images

इसके लिए आपको चिप्स का पैकेट खोलने का तरीका बदलना होगा. अधिकतर लोग साइड से या बीच से पैकेट फाड़ देते हैं. आप ऐसा ना करें.

Credit: Getty Images

चिप्स का पैकेट खोलने के लिए पहले इसे गले की शेप में काटें. कैंची की मदद से एक तरफ से घुमाते हुए दूसरे छोर तक सेमी सर्कल में काट लें.

इसके बाद चिप्स निकालकर खाएं. चिप्स बच गए हैं तो दोनों कोने पकड़कर पॉलीथीन की तरह गांठ बांध दें. इससे आपके टिप्स सीलपैक हो जाएंगे.

Credit:  Instagram

इस तरीके में ध्यान दें कि आपको सैमी सर्कल में पैकेट खोलना है और बस फिर गांठ लगा देनी है. आपका काम बन जाएगा.

Credit: Getty Images