Background Image
03 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak
aajtak logo

इम्यूनिटी बूस्टर है गुड़ वाली चाय, यूं करें तैयार

Background Image

गुड़ वाली चाय आपकी इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ-साथ आपका वजन घटाने में भी मददगार है.

Pic Credit: urf7i/instagram
Background Image

आज हम आपको गुड़ चाय की परफेक्ट विधि बता रहें हैं. इसमें बढ़िया स्वाद भी आने वाला है और ये सेहत के लिहाज से हेल्दी भी है.

Pic Credit: urf7i/instagram
Background Image

सामग्री- 3 चम्मच गुड़ कद्दूकस किया हुआ या गुड़ की डली, 2 चम्मच चाय पत्ती, 4 पिसी हुई छोटी इलायची, आधी चम्मच काली मिर्च पाउडर.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री-  1 इंच कुटा हुआ अदरक, 1 छोटी चम्मच पिसी हुई सौंफ, 2 कप दूध, एक कप पानी.

सामग्री-  1 इंच कुटा हुआ अदरक, 1 छोटी चम्मच पिसी हुई सौंफ, 2 कप दूध, एक कप पानी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें. जब पानी  उबलने लगे तो इसमें चायपत्ती, इलायची पाउडर, सौफ पाउडर, काली मिर्च पाउडर और अदरक डालकर खौलाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उसके बाद इसमें दूध डालें और कुछ देर चलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आपको चाय से खुशबू आनी शुरू हो जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब गैस को लो फ्लेम पर करके गुड डालकर अच्छे से चलाएं, जब तक गुड़ मिल ना जाये.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाय को चलाते रहें, इसके बाद उबाल आने पर गैस बंद कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

तैयार है आपकी गुड़ वाली चाय जो आपको देगी बेहतर इम्युनिटी और दिलाएगी सर्दी से राहत.

Pic Credit: urf7i/instagram