चावल में पड़ गए हैं घुन, तो ये हरी चीज रखने पर खुद ही भाग जाएंगे

04 Jan 2025

aajtak.in

खाने-पीने के सामान में अक्सर कीड़े या घुन लगने की शिकायत आती है. चावल के साथ भी ऐसा होता है.

ऐसे में हम आपके लिए एक तरकीब लाए हैं, जिसकी मदद से चावल में लगे घुन अपने आप भाग जाएंगे.

आप चावल में नीम की पत्तियां डालकर रख सकते हैं.

इन पत्तियों की महक इतनी स्ट्रॉंग होती है कि चावल से कीड़े खुद ब खुद निकल भागने लगेंगे.

हालांकि,चावल में रखी गई नीम की पत्तियां गीली ना हों. इस बात का ध्यान देना बहुत जरूरी है.

आप चावल से कीड़े निकालने के लिए नीम के पाउडर का यूज भी कर सकते हैं.

इसके लिए आपको नीम की पत्तियों को अच्छे से पीसकर पाउडर बनाना है.

 फिर इसे सही तरीके से एक पोटली में बांधकर चावल में डाल देना है.

इसके बाद चावलों को धूप में फैलाकर रख दें. ऐसा करने से कीड़े बाहर निकल जाएंगे.