Background Image
01 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak
aajtak logo

ये आदतें हमेशा आपकी रसोई को रखेंगी साफ सुथरा

Background Image

रसोई में हमें सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ करते रहते हैं.

Background Image

खाना बनाते में रसोई बार-बार गंदी होती रहती है. ऐसे में हर वक्त इसे चमकाएं रखना एक टास्क है.

Background Image

अगर आप अपनी रोसई में हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं तो कुछ आसान आदतें डाल लीजिए. आइए जानते हैं क्या-

किचन में काम करते वक्त अपनी रसोई में हमेशा एक कपड़ा रखें ताकि अचानक कुछ फैला जाए तो लगे हाथ उसे साफ कर दें.

स्लैब को केवल खाना बनाने की तैयारी और खाना बनाने के लिए ही इस्तेमाल करें. इससे यह साफ-सुथरा रहेगा. इस जगह का इस्तेमाल चीजें रखने के लिए बिल्कुल मत करें.

इस्तेमाल और स्टोरेज की जरूरत के अनुसार किचन को अलग-अलग सेक्शन में बांट लें. खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों को और बिना पकाए खाने योग्य चीजों को अलग रखें.