रसोई में रखे गैस सिलैंडर से रोजाना कुकिंग की जाती है.
Pic Credit: Pixabayगैस सिलैंडर एक बार भरवाने के बाद वह कई दिन चलता है. ऐसे में हम यह ध्यान रखना भूल जाते हैं कि गैस कब तक खत्म हो सकती है.
Pic Credit: PTIकई बार अचानक गैस खत्म हो जाती है. ऐसे में आप बीच-बीच में पता लगाते रहें कि सिलैंडर में गैस खत्म होने का समय आ गया है या नहीं और कितनी गैस बाकी है.
Pic Credit: Getty Imagesसिलैंडर के आस-पास अचानक गैस की बदबू आना भी एक इशारा है कि गैस खत्म होने वाली है. हालांकि ऐसे में सावधानी बरतें और गैस लीकेज भी चेक करा लें.
Pic Credit: PTIगैस की फ्लेम को हाई और लो करके देखिए. अगर यह आपको पहले से कम लग रही है तो समझिए सिलैंडर जल्द खाली होने वाला है.
Pic Credit: Pixabayसिलैंडर को चारों तरफ से गीले कपड़े से ढक दें. कुछ देर बाद इसे हटाकर अलग कर दें. अब थोड़ी देर बाद देखें सिलैंडर में जहां तक गैस होगी वो हिस्सा जल्दी नहीं सूखेगा.
Pic Credit: PTI