किचन सिंक के पाइप और जाली की मिनटों में हो जाएगी सफाई, इन ट्रिक्स से हटेगी जमी गंदगी

 07 Aug 2023

By: Aajtak.in

बर्तन धोने के बाद आप यकीनन किचन सिंक की सफाई जरूर करते होंगे लेकिन क्या कभी इसके पाइप और जाली को अंदर की तरफ से साफ किया है?

Kitchen sink and pipe cleaning

Credit: Pixabay

अगर किचन सिंक पाइप और जाली की अच्छी तरह सफाई ना की जाए तो इनमें कीड़े पनपने लगते हैं साथ ही बदबू भी आती है.

कुछ ट्रिक्स की मदद से आप मिनटों में जमी हुई गंदगी और चिकनापन हटा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

Credit: Getty Iages

सिंक से जाली हटाइए और इसमें 2-3 नींबू निचोड़ दीजिए ऊपर से 1 ईनो का पैकेट डालकर छोड़ दीजिए.

पाइप से धीरे-धीरे गंदगी कटने लगेगी. इसके बाद पाइप में गरम पानी डालकर इसे धो दीजिए.

किचन सिंक की जाली को निकालिए और इसके दोनों तरफ बेकिंग सोडा और नींबू का रस डाल दीजिए.

Credit: Getty Images

थोड़ी देर बाद ब्रश से जाली साफ कर लीजिए. यह एकदम चमक जाएगी.

Credit: Getty Images

किचन के पाइप में विनेगर डालने से भी आप इसकी सफाई कर सकते हैं. आप चाहे पाइप को निकालकर भी ऐसा कर सकते हैं.

Credit: Getty Images