छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए
2 मिनट में बनाएं चटपटी
Kurkure Bhel
छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए अक्सर आप कुरकुरे का पैकेट खरीदकर खा लेते होंगे.
नॉर्मल कुरकुरे को स्वादिष्ट ट्विस्ट देने के लिए आप इसकी मजेदार और चटपटी चाट 2 मिनट में बनाकर खा सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.
सामग्री- 1 प्याज, 1 कुरकुरे का पैकेट, आधा नींबू, 1 हरी मिर्च, 1 टमाटर, 1 चम्मच हरा धनिया, 1 चुटकी नमक, आधा चम्मच से कम लाल मिर्च.
सबसे पहले प्याज, टमाटर और हरी मिर्च को बारीक बारीक काट लें.
अब कुरकुरे बंद पैकेट के ऊपर बेलन चला दें ताकि कुरकुरे छोटे साइज में हो जाए. हालांकि एकदम चूरा ना करें.
अब कुरकुरे का पैकेट खोलकर एक बाउल में निकाल लें. ऊपर से कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालकर मिक्स कर दें.
अब बाउल में नमक और मिर्च डालकर ऊपर से नींबू निचोड़ दें.
अच्छे से मिक्स करके चटपटी कुरकुरी भेल का मजा लें.