घर में बनाएं स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग लेमन सोडा,  जानें रेसिपी

By Aajtak.in

16  April 2023

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा फिज वाला लेमन सोडा बॉडी को रिफ्रेश कर देता है.

बाहर पीने के बजाए आप टेस्टी लेमन सोडा को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

1/2 कप नींबू का रस, 1/4 कप चीनी पाउडर, 3 कप सोडा, 1 कप बर्फ (क्रश्ड), गार्निशिंग के लिए कुछ पुदीने के पत्ते.

एक जग में नींबू का रस, चीनी और सोडा डालकर मिक्स करें जब तक चीनी पूरी तरह से न घुल जाए.

अब इसमें बर्फ के टुकड़े और नींबू का रस मिक्स करें.

पुदीने के पत्तों से गार्निश करके सर्व करें.