लीची इन दिनों बाजार में दिखाई देगी लगी है. यह फ्रूट स्वाद में बढ़िया और सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
सोचिए अगर यही लीची आपकी सेहत खराब कर दे? दरअसल, बाजार में केमिकल से पकाए गए फलों में लीची भी शामिल है.
बेहतर है कि लीची खाने से पहले आप यह जांच लें कि वह शुद्ध तरीके से पकी हुई है या उसे केमिकल से बड़ा किया गया है. आइए जानते हैं कैसे करें पहचान-
लीची खरीदते वक्त ध्यान दें कि इसका आकार बहुत बड़ा ना हो. बड़ी लीची को केमिकल से पकाया गया हो सकता है.
भूरे या सफेद रंग की लीची कभी ना खरीदें. हमेशा लाल रंग की लीची ही खाएं. इस तरह से आप अच्छी लीची खरीदकर खा सकते हैं.
लीची को सूंघकर देखें. अगर इसमें अजीब सी सुगंध आए तो इसे लेने से बचें.