प्लेन मैगी में भी आ जाएगा स्वाद! अगर जान लेंगे बनाने का सही तरीका

By Aajtak.in

March 11, 2023

प्लेन मैगी का स्वाद कई लोगों को खूब भाता है. वहीं, कुछ लोग इसमें सब्जियां डालकर खाना पसंद करते हैं.

मैगी को सिर्फ मसाले के साथ भी बनाया जाए तो यह खाने में बेहद बढ़िया लगती है. आइए जानते हैं क्या है रेसिपी.

प्लैन मैगी बनाने के लिए सबसे पहले मैगी का एक पैकेट, 1 छोटा गिलास पानी, चुटकी भर नमक और मैगी का मसाला निकाल लें.

अब गैस पर भगोना रखें और पानी डाल दें. जब पानी में उबाल आ जाए तो मैगी के दो टुकड़े करके इसमें डाल दें.

जब मैगी हल्की उबल जाए और पानी भी कम हो जाए तो गैस बंद कर दें और छन्नी में डालकर ठंडे पानी से इसे धो लें.

अब भगोने को गैस पर चढ़ाएं और इसमें उबालकर धोई हुई मैगी डाल दें. इसके बाद इसमें मसाला, नमक और एक कप पानी डालकर मिक्स कर दें.

2 मिनट मैगी को पकाएं और सर्व करें.