Magic Moments vs Smirnoff Vodka: लोगों की पसंदीदा वोदका में क्या है अंतर? जानिए

4 Nov 2023

Magic and Smirn

मार्केट में मैजिक मोमेंट्स और स्मरनॉफ़, दोनों ही वोदका की डिमांड रहती है. किसी को Magic Moment पंसद आती है तो किसी को Smirnoff.

Credit: Credit name

इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों वोदका के बीच अंतर क्या है. आइए जानते हैं.

मैजिक मोमेंट्स एक भारतीय वोदका है, इसकी निर्माता कंपनी रेडियो खेतान ने साल 2006 में इस वोदका को मार्केट में उतारा था. यह वही कंपनी है, जिसने 8 PM, Jaisalmer जैसी व्हिस्की को भी लॉन्च किया है.

स्मरनॉफ़ ब्रांड की शुरुआत मॉस्को में प्योत्र आर्सेनिविच स्मिरनोव (1831-1898) द्वारा स्थापित वोदका डिस्टिलरी से हुई थी. देखा जाए तो Smirn off काफी पुरानी वोदका है.

फ्रांस के चावल को तीन बार यानी कि ट्रिप्स डिस्टलरी प्रोसेस से बनाया जाता है. स्मरनॉफ़ वोदका को ग्लूटन फ्री कॉर्न से बनाया जाता है.

स्मरनॉफ़ को तीन बार डिस्टल करने के बाद एक्टीवेटिड चारकोल और पानी के साथ ब्लेंड किया जाता है.

मैजिक मोमेंट्स वोदका के बाजार में नींबू, संतरा, रास्पबेरी, हरा सेब, लेमनग्रास अदरक, चॉकलेट फ्लेवर आते हैं.

स्मरनॉफ़ वोदका में आपको पिंक लेमनेड, ब्लू रास्पबेरी लेमनेड, पीच लेमनेड, लाल और सफेद बेरी फ्लेवर, पेपरमेंट ट्विस्ट, स्पाइसी इमली का फ्लेवर मिल जाएगा.

मैजिक मोमेंट्स की खुशबू आपको बोतल खोलते ही आ जाएगी. इसका स्वाद और खुशबू स्मरनॉफ़ के मुकाबले थोड़ा स्ट्रॉन्ग होता है. थोड़ा बोल्ड और लम्बा चलने वाला टेस्ट.

स्मरनॉफ़ वोदका का स्वाद एक दम क्लीन होता है. इसमें थोड़ा क्रिस्प और रिफ्रेशिंग फ्लेवर आता है.

मैजिक मोमेंट्स वोदका पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2023 में पांच मिलियन सेल की है. इंटरनेशल और नेशनल 20 से अधिक वोदका वेरिएंट में 60 प्रतिशत मार्केट शेयर मैजिक मोमेंट्स का है.

स्मरनॉफ़ वोदका को 130 से अधिक देशों में बेचा जाता है. इसका नाम टॉप सेलर में शामिल है. यूएस में स्मरनॉफ़ का 11 प्रतिशत मार्केट शेयर है.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)