Magic Moments: यूपी में बनी रातोरात मशहूर होने वाली वोदका, जानें कहानी

21 Nov 2023

Credit: radicokhaitan

वोदका के नाम पर भारतीयों की पहली पसंद मैजिक मूमेंट है. कई लोगों ने वोदका की शुरुआत भी इसी ड्रिंक से की है.

Magic  Moments Story

Credit: Magic Moments / Facebook

शराब में 8 PM व्हिस्की का काफी चलन रहा है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शानदार व्हिस्की को बनाना वाले ने ही मैजिक मूमेंट वोदका का इजाद किया है.

पूरी दुनिया में यह 11वीं सबसे अच्छी वोदका मानी जाती है. भारत में रातोरात और दुनिया में धीरे-धीरे इस वोदका ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी.

साल 2005 में रेडिको खेतान कंपनी वोदका के मार्केट में घुस चुकी है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की रामपुर डिस्टलरी में यह वोदका बनना शुरू हुआ और साल 2006 में इसे इंडियन मार्केंट में लॉन्च कर दिया गया.

बता दें ''Rampur Distillery'' देश की सबसे बड़ी और सबसे पहली डिस्टलरी है, यहां पर पहली 8 PM बनाई गई और पहली मैजिक मूमेंट वोदका भी जिसका श्रेय रेडिको खेतना कंपनी के मालिक ललित खेतान को जाता है.

Credit: Magic Moments / Facebook

मैजिक मोमेंट्स वोदका  अनाज से तैयार की जाती  जिसे ट्रिपल डिस्टिलिंग प्रोसेस से बनाया जाता है. इस वोदका में 37.5% अल्कोहल की मात्रा होती है.

Credit: Magic Moments / Facebook

साल 2008 से  मैजिक मोमेंट्स वोदका बेल्जियम में मोंडे सिलेक्शन में बेस्ट क्वालियी के लिए गोल्ड मेडल लगातार अपने नाम करती आ रही है.

Credit: Magic Moments / Facebook

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)