सर्दियों में घर पर गुड़ से जरूर बनाएं ये शानदार रेसिपी,  खाकर स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का वरदान

16 Jan 2025

By: Aajtak.in

सर्दी के मौसम में सभी घरों में गुड़ भरपूर मात्रा में खाया जाता है. गुड़ की गर्म तासीर के कारण इसे खाने से ना केवल आपके शरीर को गर्मी मिलती है, बल्कि अन्य फायदे भी मिलते हैं. 

Credit: Freepik

गुड़ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, फॉस्फोरस, जिंक, और आयरन जैसे तत्व शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

Credit: Freepik

ऐसे में ठंड के मौसम में घरों में गुड़ की खपत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के लड्डू और मिठाइयां भी गुड़ से ही बनाई जाती हैं.

Credit: Freepik

अगर आप भी गुड़ खाकर सेहत को फायदा पहुंचाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए गुड़ से बनने वाली 7 ऐसी रेसिपीज लाएं हैं जो बेहद स्वादिष्ट होती हैं.

Credit: Freepik

हलवा एक ऐसी रेसिपी है, जो 12 महीने खाया जाता है. आटे या सूजी से बनने वाले को में आप सर्दियों में चीनी की जगह गुड़ के सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ना केवल हलवा और ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा बल्कि सेहतमंद भी होगा.

गुड़ का हलवा

Credit: AI

तिल और गुड़ से बने लड्डू भी सर्दियों में आपके लिए सेहत का खजाना हो सके हैं. यह ना केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सर्दियों के मौसम में आपके शरीर को एनर्जी भी देते हैं.

तिल के लड्डू

Credit: Chat GPT

गुड़ के चावल बेहद आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है, जो अक्सर उत्तरी भारत में बनाई जाती है. इसे बासमती चावल, गुड़, इलायची और लौंग जैसे मसालों के साथ पकाया जाता है. ये सभी इसे सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं.

गुड़ के चावल

Credit: Chat GPT

ठंड के मौसम में बाजारों में चिक्की बहुत मिलती है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक बड़े चाव से खाते हैं. इसे गुड़ को पिघलाकर और उसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और मूंगफली के साथ मिलाकर बनाया जाता है.

चिक्की

Credit: Chat GPT

अनरसा एक ट्रैडिशनल महाराष्ट्रीयन मिठाई है, जिसे चावल के आटे, गुड़, खसखस और तिल के साथ बनाया जाता है. इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

अनरसा

Credit: Instagram

चावल की खीर खाना किसे पसंद नहीं होता है. यह भारतीयो की सबसे पसंद की गई मिठाइयों में से एक है. गुड़ की खीर बनाने के लिए आपको चीनी की जगह इसमें गुड़ का इस्तेमाल करना होता है. इसे चावल को दूध में उबालकर और आखिर में उसमें गुड़ डालकर बनाया जाता है.

गुड़ की खीर

Credit: AI