8 March, 2022

मक्का की रोटी बनाने में फट या टूट जाती है तो करें ये काम

 मक्का की रोटी बनाना झंझट काम लगता है तो ऐसे में आप ये टिप्स अपनाकर आसानी से परफेक्ट रोटियां तैयार कर सकते हैं.

Pic Credit: Gatty Images

मक्का की रोटी का आटा सही तरीके से न गूंथने की वजह से रोटियां बेलते समय टूटने लगती हैं और ठीक से पक नहीं पाती हैं.

Pic Credit: Gatty Images

रोटी के लिए मक्का के पीले आटे का ही इस्तेमाल करें. इसके लिए कभी भी कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल न करें.

Pic Credit: Gatty Images

मक्का का आटा हमेशा गर्म पानी में गूथें. इससे रोटियों को लचीला बनाने और रोल करने में आसानी होती है.

Pic Credit: Facebook

हालांकि आटे को गूंथने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल आटे के प्रकार पर भी निर्भर करता है. यदि मक्का का आटा थोड़ा मोटा पिसा हुआ है तो इसके लिए गर्म पानी सबसे अच्छा विकल्प है.

Pic Credit: Gatty Images

आटा गूंथने के लिए शुरुआत में थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें  इसके बाद आटे को  पहले 5 मिनट के लिए ढककर रखें. इस तरह आटा पानी सोखता है जिससे रोटियां नरम बनती हैं.

Pic Credit: Gatty Images

अगर मक्का की रोटियां बेलने में परेशानी हो रही है तो पलेथन के लिए थोड़ा गेहूं के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pic Credit: Gatty Images

मक्का की रोटी को हमेशा लो गैस पर सेकें, फिर थोड़ी देर बाद मीडियम कर दें. तेज आंच पर रोटी अंदर से कच्ची रह जाती है.

Pic Credit: Gatty Images
Pic Credit: Wikipedia

मक्का रोटी के लिए आटा गूंथते समय बारीक कटी प्याज, मूली के पत्ते और कद्दूकस की हुई मूली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे रोटी टूटती नहीं है.

Pic Credit: Gatty Images
Pic Credit: Wikipedia