khoya mawa homemade

घर पर कैसे बनाएं शुद्ध मावा, सीख लें सही तरीका

AT SVG latest 1

02 Nov 2023

sweets getty 5

मावा से तरह-तरह की मिठाइयां तैयार की जाती हैं. त्योहार के मौके पर बाजार में मावा की खूब बिकरी होती है.

Mawa Recipe

Credit: Getty Images

coconut laddu facebook 4

दिवाली का त्योहार आने वाला है ऐसे में घरों से लेकर हलवाई की दुकानों पर मिठाइयां सजी नजर आती हैं.

mawa barfi sunita agrawal youtube

बाजार से खरीदने के अलावा कुछ लोग घर पर ही मिठाई बनाना प्रिफर करते हैं ऐसे में मावा भी बाजार से क्यों खरीदना जब आप इसे घर पर ही बना सकते हैं.

Milk Mawa 2 848x424 1

आइए जानते हैं मावा बनाने का सही तरीका क्या है-

milk boil 2

मावा बनाने के लिए सबसे पहले 1 किलो ताजा फुल क्रीम दूध लें और साफ कढ़ाई में इसे उबलने रख दें.

milk size

पहले दूध को हाई फ्लेम पर करके उबाल लें फिर फ्लेम लो कर दें और धीरे-धीरे से इसे पकने दें.

khova mawa 3

थोड़ी देर बार किनारों पर दूध की मलाई जमने लग जाएगी इसे चमचे से निकालते हुए दूध में डालते जाएं.

khova mawa 4

जब यह दूध एकदम गाढ़ा ना हो जाए चम्मच से इसे चलाते रहें ताकि नीचे ज्यादा ना लगे.

5 Seized mawa

आधे घंटे बाद दूध का खोया बनकर तैयार हो जाएगा. 1 छोटी कटोरी खोया तैयार हो जाएगा.

Credit: Credit name