14 July 2024
credit: aajtak.in
मिर्जापुर का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है.इस सीजन में भी गुड्डू पंडित यानी अली फजल की रंगबाजी जारी है.
अली फजल अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए खूब सूर्खियां बटोरते हैं. इसके अलावा उनकी फिटनेस की भी तारीफ होती है.
अली फजल ने अपनी बॉडी इतनी शानदार कैसे बनाई और उनकी डाइट क्या है इसपर उनके फिटनेस ट्रेनर रोहित नायर ने कुछ खुलासे किए हैं.
रोहित बताते हैं कि मिर्जापुर-2 में अली फजल की बल्की थी. सीजन 3 में वह अलग लुक चाहते थे. लेकिन अपनी बॉडी के ब्रॉड फ्रेम को खोना नहीं चाहते थे.
Credit: Credit name
ऐसे में हमने तय किया कि ट्रेनिंग के दौरान अली के मसल्स मास को पहले जैसा ही रहने देंगे. फैट में कटौती करेंगे.
इसके लिए अली को बहुत सारा वेट ट्रेनिंग कराया. बॉडी कंट्रोल और फ्लेक्सिबिलिटी के वेट ट्रेनिंग भी की. इसके अलावा कॉम्बैट ट्रेनिंग और MMA किकबॉक्सिंग भी ट्राई किया.
रोहित ने बताया कि अली का मसल्स पहले जैसा मेंटेन रहे और फैट ना बढ़े इसके लिए डाइट पर भी खूब ध्यान दिया गया.
अली की डाइट में हाई प्रोटीन, हेल्दी फैट और लो कार्बोहाइड्रेट वाले फूड शामिल थे.
ढाइट में खूब सारी सब्जियां, फल, मीट और अंडे शामिल किए गए.